ChatGPT का इस्तेमाल कैसे करे ?
अगर आपसे कहा जाए कि मैं आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहा हूँ जो Google से भी तेज और समझदार है तो आप नहीं मानेगे ना मगर ये सच हैं , open.AI नाम कि कंपनी ने एक ऐसा AI सिस्टम को बनाया हैं जो google से तेज ही नहीं बल्कि बहुत ज्यादा समझदार भी हैं आप इससे कुछ भी पूछिये ये आपको जवाब भी देगा और उस काम को किस तरह से आप कर सकते हैं बो भी बताएगा , तो जिस सिस्टम कि हम बात कर रहे हैं उसका नाम हैं ChatGPT जिसका पूरा नाम हैं “Chat Generative pre- trained Transformer” हैं,
इसके बारे में और अधिक जानने के लिए आपको इस पूरे आर्टिक्ल को पड़ना होगा जिससे आपको पता चलेगा कि ChatGPT का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं और ChatGPT किस तरह से काम करता हैं ।
ChatGPT को फ्री मैं इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल या कम्प्युटर में GOOGLE को खोलना होगा , उसके बाद आपको Google पर लिखना होगा ChatGPT।
ChatGPT लिखने के बाद आपके GOOGLE पर एक पेज खुलेगा जो कुछ इस तरह से दिखेगा ,

इस पेज के खुलने के बाद आपको पहले वाले लिंक पर क्लिक करना होगा , क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस तरह से पेज खुलेगा जहां आपको Login or Signup करने के लिए कहा जाएगा,

ChatGPT Login कैसे करे ?
आपको अपने GMAIL A/C से ChatGPT Login or Signup करना हैं , मैं आपको इन दोनों Feature का मतलब बता देता हूँ ,
Log in का मतलब होता हैं कि आपका उस application or website पर पहले से ही account (खाता) बना हुआ हैं, आपको सिर्फ उस website or application पर जाना हैं Login पर क्लिक करना हैं और अपने खाते कि जानकारी देनी हैं , जैसे – Email Id और Password।
Sign up का मतलब होता हैं , कि आपका उस application और website पर पहले से कोई account (खाता ) नहीं बना हुआ हैं. तो खाता यानि (रजिस्ट्रेशन) के लिए आपको उस website और application में Signup के कॉलम में जाना हैं और अपनी व्यक्तिगत जानकारी पूरी भरनी पड़ती हैं,
जैसे कि- आपका पूरा नाम , आपका मोबाइल नंबर , आपकी email -id , आपका शहर, आदि ।
ChatGPT में Login or signup करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा जो कि ChatGPT का Home पेज होगा , जहां आप अपने सभी सवालों के जवाब आसानी से प्राप्त कर सकते हो ।

जब आपके सामने इस प्रकार का पेज खुल जाएगा और उसके बाद आप पिक्चर में दिख रहे send a message में अपने सवाल को दर्ज कर सकते हैं फिर सवाल को दर्ज करने के बाद ChatGPT आपकी पृविष्टि को प्रसंस्करण करेगा और प्रदान किए गए संदर्भ और अपने पृशिक्ष्ण डेटा के आधार पर एक प्रीतिक्रिय उत्पन्न करेगा। पृतिक्रिया आमतौर पर इंटरफ़ेस में दिखाई देगी ।